
PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत नाना भीमाना आमलिया के दौरे पर रहे दौरे के दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने नाना गांव में सांवरिया भोजनालय का किया शुभारंभ व बाली विधायक ने रेस्टोरेंट में स्वछता व गुणवत्ता रखने की बात भी कही उसके बाद आमलिया ग्राम में स्थित भाजपा युवा नेता श्रवण देवासी की पुत्री के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे उसके बाद भीमाना ग्राम में भीमाणा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता मोहनलाल बरजोर के निधन पर उनके निवास पर जाकर शोक संवेदना भी प्रकट की



इस दौरान नाना गांव में उद्घाटन समारोह में विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के साथ पूर्व भाजपा जिला महामंत्री प्रताप सिंह भाटी सिरोही के समाजसेवी रघु भाई माली सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल मेघवाल समाज सेवी रंजीत सिंह गोहिल कानाराम माली दलपत सिंह देवड़ा भंवर सिंह चौहान दलपत सिंह चौहान पुखराज राठौर परबत सिंह महेचा वह प्रवीण राव राजेश माली सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे
भीमाना शोक संवेदना कार्यक्रम में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नेकाराम गरासिया प्रधान पानरी देवी गरासिया व विभिन्न आदिवासी नेता मौजूद रहे वही भाजपा युवा नेता श्रवण देवासी आमलिया की पुत्री के निधन पर शोक संवेदना कार्यक्रम में सिरोही जिला पशुपालन विभाग के अध्यक्ष हार्दिक देवासी सरपंच प्रतिनिधि ठंडी बेरी केसाराम गरासिया भी मौजूद रहे





इसके बाद बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत नाडोल आशापुरा माताजी के दर्शन किए वहीं सोजत विधायक शोभा चौहान व उनके परिवार द्वारा पूजा प्रशादी भजन संध्या कार्यक्रम में मैं भी विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने शिरकत की इस दौरान पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे से भी विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने आत्मीयता से चर्चा की इस कार्यक्रम में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सहित सभी अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया














