
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में नया गांव रीको एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री के भवन का बड़ा हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय फैक्ट्री में कोई नहीं था वर्ना जनहानि हो जाती। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
चूड़ी केमिकल फैक्ट्री
पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने के SHO हनवंत सिंह ने बताया कि नया गांव रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक चूड़ी फैक्ट्री का 25 गुणा 70 फीट में बना भवन रविवार रात करीब 9 बजे गिर गया। हादसे की सूचना पर ASI ओम प्रकाश चौधरी को मौके पर भेजा। ये चूड़ी केमिकल फैक्ट्री हुसैन अली की है।
खुदाई के दौरान बिल्डिंग गिरी
उसकी फैक्ट्री के पड़ोस में ही निर्माण चल रहा था। जहां रविवार को पड़ोस के प्लॉट में जेसीबी से नींव खोदी जा रही थी। आरोप है कि नींव की खुदाई करने के बाद रात करीब 9 बजे फैक्ट्री बिल्डिंग नीचे गिर गई। गनीमत रही कि उस समय फैक्ट्री में कोई नहीं था। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले की जांच में जुटे है।