
PALI SIROHI ONLINE
आशापुरा माताजी जा रहे पैदल यात्रा संघ का दुजाना गांव पहुँचने पर किया गाजों बाजों के साथ जोरदार स्वागत।
राकेश कुमार लखारा
सुमेरपुर/पाली
सुमेरपुर: रविवार को सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के खिवान्दी गांव से 36 कौम के विक्रम सिंह देवडा के नेतृव में 50 सदस्यों का एक पैदल यात्रा संघ कुलदेवी आशापुरा माताजी मन्दिर नाडोल दर्शनार्थ के लिए रवाना हुआ था, इस पैदल यात्रा संघ के दुजाना गांव पहुँचने पर ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सिंह राजपुरोहित के सानिध्य मे राहुल मीणा सहित ग्रामीणजनों ने पैदल यात्रा संघ मे सम्मिलित यात्रियों को फुल मालाएं पहनाकर गाजो बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। वही वहां पर पैदल यात्रियों के स्वागत को लेकर पहले से ही खड़े ग्रामीणों ने पैदल यात्रियों का कुमकुम का तिलक लगा कर फुलमाला पहना कर ढोल नगाड़ों के साथ रंग बिरंगी गुलाल से स्वागत कर उन्हें आगे की यात्रा के लिए आशापुरा माताजी के जयकार लगाते हुए रवाना किया। इस मौके पर राहुल मीणा, नरपत मीणा, छगन लाल मीणा, भरत मीणा, श्रवण मीणा, किशोर मीणा, गौतम मीणा, दुदाराम मीणा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
