
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शहर की एक शिक्षिका ने एक युवक के खिलाफ रास्ता रोकने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 19 सितंबर की दोपहर 1 बजे वह स्कूल से घर जा रही थी। इस दौरान पाली शहर के आशापूर्णा नगर निवासी हस्तपाल पुत्र नारायणसिंह ने उसकी एक्टिवा को टक्कर मारकर रुकवाया और जातिगत अपशब्दों से अपमानित किया। आरोपी ने अपने नंबर ब्लैकलिस्ट में डालने का विरोध करते हुए उसकी जिंदगी खराब करने व इज्जत उतारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक खुद को मीडियाकर्मी बता उसे ब्लैकमेल कर रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
आरोपी कई बार स्कूल से आते वक्त उसे शहर व परिवार में बदनाम करने फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे परेशान कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।