
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में एलिवेटेड हाईवे निर्माण की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को सर्विस रोड पर डामरीकरण न होने के चलते एक बाइक फिसलकर सामने चल रहे ट्रक के नीचे घुस गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार 34 वर्षीय हकमा राम पुत्र रूड़ा राम का पैर फ्रैक्चर हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
सर्विस रोड पर कीचड़ होने की वजह से ये हादसा हुआ। गनीमत रही कि ट्रक के पहियों के नीचे आने से पहले ही बाइक सवार को खींच लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह कच्छवाह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और रास्ता खुलवाया, हालांकि उन्हें लोगों के तीखे विरोध और नाराजगी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी और प्रशासन की लापरवाही के कारण सर्विस रोड की हालत बेहद खराब है। वहां कीचड़, गड्ढे और फिसलन के कारण रोजाना लोग गिरते और घायल होते हैं। कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेस ने इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया था और 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए सड़क निर्माण की मांग की थी, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी
इससे पहले भी कई बाइक सवारों के फिसलने और गिरने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सर्विस रोड का डामरीकरण नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तुरंत प्रभाव से सर्विस रोड की मरम्मत और डामरीकरण कार्य शुरू किया जाए।
