
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत रोड थाना क्षेत्र में एक 73 वर्षीय बुजुर्ग से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिसाणीया गांव के रहने वाले रतनाराम सीरवी ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है।
रतनाराम ने बताया कि बिलावास निवासी चंदूराम सीरवी नाम का व्यक्ति उनके घर आया। चंदूराम ने उनके बेटे का रिश्ता करवाने का झांसा दिया और बहाने से उन्हें अपने साथ ले गया। पाचुन्डा रास्ते पर एक सुनसान जगह पर चंदूराम ने चाकू निकाल लिया।
उसने रतनाराम से तीन तोले का सोने का फूल छीन लिया। फिर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। पीड़ित बुजुर्ग ने इस मामले की शिकायत सोजत रोड पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।