
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बचत उत्सव के तहत कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने निकाली पदयात्रा -व्यापारिक संगठनों से आह्वान वोकल फॉर लोकल को दें बढ़ावा
तखतगढ 26 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें कम करने के साथ ही जीएसटी की सिर्फ दो स्लैब रखते हुए आमजन को राहत दी है। केन्द्र सरकार द्वारा कम की गई जीएसटी दरों का लाभ आम उपभोक्ता तक पहुंचे यह हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने व्यापारी वर्ग का आह्वान किया कि जीएसटी दरों में कमी का लाभ आज से ही आम उपभोक्ता तक पहुंचाएं। रोजमर्रा की वस्तुओं और सेवाओं के दाम कम होने से उन्हें बचत होगी और वे अपने बच्चों के भविष्य और बेहतर शिक्षा पर ज्यादा खर्च कर पाएंगे, ज्यादा निवेश कर पाएंगे। कुमावत ने शुक्रवार को सुमेरपुर के व्यापारिक संगठनों के साथ भैरू चौक से मेहता प्याऊ तक पदयात्रा निकालकर आमजन को जीएसटी दरों में कमी के बाद वस्तुओं के दामों में आई कमी के बारे में जागरूक किया।
इसके बाद उन्होंने व्यापारिक संगठनों की सभा को संबोधित करते हुए जीएसटी दरों में कमी का लाभ आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का आह्वान किया। जीएसटी बचत उत्सव के तहत आयोजित इस सभा में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में कमी कर आमजन को आर्थिक बचत का तोहफा दिया है। इस ऐतिहासिक निर्णय का लाभ व्यापारी वर्ग को वस्तुएं सस्ती कर आमजन पहुंचाना होगा और व्यापारी वर्ग की यह प्राथमिक जिम्मेदारी है कि आज से ही नई दरों का लाभ अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि स्वदेशी को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को अपनाते हुए सभी राष्ट्र को प्रथम मानकर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। उन्होंने व्यापारी वर्ग का आह्वान किया कि जीएसटी की दरों में की गड़े कमी का लाभ आम उपभोक्ताओं तक आज से ही पहुंचना शुरू करें।
इस दौरान व्यापारिक संगठनों के दवारा व्यापार जगत में आ रही समस्याओं और उनसे राहत प्रदान करने का आग्रह किया गया। उन्होने आश्स्वत किया कि हम सभी पधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये गये जीएसटी सरलीकरण का लाभ आमजन तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर मंत्री श्री कुमावत का जगह-जगह फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही उन्होंने दुकानों पर जीएसटी की दरें घटाने संबंधी जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए।
इस मौके पर प्रसन्न मेहता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष पूनमसिंह परमार, अनोपसिंह राठौड, रमेश बोहरा, भूपेंद्र गोयल, व्यापार संघ के अध्यक्ष पुखराज कुमावत, वाणिज्यिक कर विभाग, वृत सुमेरपुर के एसीटीओ महिपाल सिंह, डीवाईएसपी जितेंद्र सिंह मंचासीन थे। वहीं, पदयात्रा में शिवराजसिंह बिठिया, मांगीलाल सुथार, ललित राकावत चेयरमैन तख्तगढ़, दिनेश कुमावत तखतगढ़, हडमंतसिंह मंडल अध्यक्ष बांकली, रविकांत रावल मंडल अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए
