
PALI SIROHI ONLINE
भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आज से*
-आवागमन में 27 दिसंबर तक ट्रेन के होंगे चौदह ट्रिप
-यात्रियों को 20 डिब्बों से मिलेगी अतिरिक्त सीटें
जोधपुर। दीपावली,छठ पूजा और अन्य त्योहारों पर रेल यात्रियों के घर आवागमन की राह आसान बनाते हुए रेलवे द्वारा शनिवार से भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशनों के बीच 14 ट्रिप के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04827,भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 सितंबर से 27 दिसंबर तक (कुल 14 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.30 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 04828,बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर से 28 दिसंबर तक (कुल 14 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से एक रविवार को सुबह 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंच जाएगी।
*ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव*
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में लूणी, पाली मारवाड़,मारवाड़ जंक्शन,रानी,फालना,जवाई बांध,पिंडवाड़ा,आबू रोड,पालनपुर,मेहसाणा,साबरमती,बड़ोदरा,भरूच,सूरत,वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन के आवागमन के पहले ट्रिप में 1 सेकंड एसी,7 थर्ड एसी,1 थर्ड एसी इकोनॉमी,7 स्लीपर,4 जनरल व दो पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
