
PALI SIROHI ONLINE
पाली-बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के निकट बेडा ओर नाना के बीच ट्रेन से गिरे बाली निवासी दंपति का मामला, कल बाली निवासी मोहम्मद आरिफ की हुई थी घटना स्थल पर मौत, पत्नी सलमा हुई थी गभीर घायल घायल सलमा को जोधपुर उपचार के लिए किय्या था रेफर जहा उपचार के दौरान सलमा का भी हुआ निधन,
गैरतलब है कि नाना थाना अधिकारी रतनसिंह देवड़ा व सहायक थाना अधिकारी आसूराम, बिट कास्टेबल गुलाब चंद मय जाब्ता कल घटनास्थल पहुचे थे जहां परिजनों की सहायता से घायलों को चिकित्सालय ले गए थे जहां डॉक्टरों ने मो आरिफ को मृत घोषित किया ओर उसकी पत्नी का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया था जहां देर रात उपचार के दौरान सलमा की मौत की जानकारी नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा को मिलते ही पोस्टमार्टम के लिए पुलिस टीम को जोधपुर रवाना किया जहा आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार दंपति अपने पारिवारिक अन्य सदस्यों के साथ उपचार के लिए कई गए हुए थे उपचार करवा कर पुनः बाली के लिए ट्रेन से लौट रहे थे कि अचानक दंपति ट्रेन से गिर गए ट्रेन से गिरते ही मोहम्मद आरिफ पुत्र निजाम खान निवासी बाली की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी वह सलमा पत्नी मोहम्मद आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसकी भी उपचार के दौरान मौत की सूचना से परिवार पर संकट आ गया और छोटे 2 बच्चो के सर से माता पिता का साया उठने के बाद बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है।