
PALI SIROHI ONLINE
अमृत माली
भामाशाह राजपुरोहित ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति को डेड बॉडी फ्रिज भेंट
बाली
बाली क्षेत्र के भामाशाह रमेशसिंह व्यास राजपुरोहित बोया हाल लोनावला ए-1 चिक्की लोनावला ने अपने भाणेज मानसिंह पुत्र नवलसिंह राजपुरोहित हाथला सेसली की स्मृति में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली को डेड बॉडी फ्रिज भेंट किया। जिसको नगर के टीआर लेबोरेट्री में रखवाया गया।
इस पर वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया और बताया कि ये डेड बॉडी फ्रिज आम नागरिकों के लिए निःशुल्क रहेगा। जिसको सावधानी से उपयोग करना होगा। लाने व ले जाने का खर्चा स्वयं का होगा और सफाई करके देना होगा। साथ ही रख-रखाव पर कोई खर्चा आयेगा तो भामाशाह ने वहन करने का
आश्वासन दिया है।
इस मौके पर भंवरलाल विश्वकर्मा, खीमाराम, मूलचंद भाटी, तेजाराम चौधरी, सोहनलाल चौधरी, मूलसिंह राजपुरोहित, डॉ कैलाश सिंह देवड़ा, एडवोकेट सतीश, अर्जुनसिंह सोलंकी, भंवरलाल टेलर, सुरेंद्र सिंह सोनीगरा, मिश्रीमल सोनी, भरत बंसल, सुखजी चौधरी, सुरेश चौधरी, सोनाराम, थानसिंह, ललित कुमार, गजेंद्र घाची, गिरधारी लाल, भरत चौधरी सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति को भेंट किया डेड बॉडी फ्रिज।