
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में नौसरा थाना क्षेत्र के दुदिया व खेड़ा गांव के बीच बह रहे खैरवा नाले की रपट पार करते समय 3 युवक बाइक समेत बह गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, SDRF व सिविल डिफेंस ने 2 को सोमवार रात को सकुशल निकाल लिया। वहीं तीसरे की तलाश अभी भी जारी है।
एक ही बाइक पर जा रहे थे तीनों
नौसरा थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि आहोर के नौसरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात 3 युवक खेड़ा गांव निवासी
महेन्द्र कुमार (22) पुत्र कुयाराम प्रजापत, अशोक कुमार (27) पुत्र जेठाराम प्रजापत व जोगणी खेड़ा निवासी सुरेश कुमार (30) पुत्र रूपाराम प्रजापत अपने खेत पर फसल की निगरानी के लिए जा रहे थे।
रपट पर तेज बहाव में बाइक समेत बहे
इस दौरान खेरवा नाला की रपट पार करते समय रात करीब सवा 10 बजे बहाव तेज होने से तीनों बाइक समेत समेत नाले में बह गए। सूचना पर पहुंची नौसरा थाने की टीम, SDRF व सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंच कर गाडियों की लाइट जलाकर तलाश शुरू की।
तीसरे युवक की तलाश जारी
करीब 12.30 बजे महेन्द्र व अशोक को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। सुरेश रात करीब 2 बजे तक तलाश करने के बाद भी नहीं मिला। जिसके बाद रेस्क्यू बंद कर दिया। बुधवार की सुबह 6 बजे फिर रेस्क्यू टीम ने तलाश शुरू की, जो अभी भी जारी हैं। लेकिन अभी तक सुरेश नहीं मिला हैं।
रोज दूसरे रास्ते से जाते थे खेत
थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि रोजाना तो अन्य रास्ते से होते हुए खेतों में जाते थे। लेकिन सोमवार रात को तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर इस रास्ते से गुजरे और यह हादसा हो गया।