
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड (सिरोही) में गणपति विसर्जन के बाद नहाने उतरे युवकों में से लापता युवक की तलाश आखिरकार 36 घंटे बाद पूरी हो गई। आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली स्थित बनास नदी रपट पर रविवार शाम डूबे उमरणी निवासी पिंटू उर्फ बिट्टू राणा (25) पुत्र गिरधारीलाल राणा का शव मंगलवार सुबह 7 बजे घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिला।
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए शव को नदी से बाहर निकाला। शव मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया और पूरे उमरणी गांव में मातम छा गया।
गणपति विसर्जन के समय हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 7 बजे गणपति विसर्जन के बाद पांच युवक नदी में नहाने उतरे थे। तेज बहाव में सभी बह गए। ग्रामीणों की मदद से चार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पिंटू राणा गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद से ही एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी रही। सोमवार को पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। मंगलवार सुबह टीम ने तलाशी अभियान तेज किया और युवक का शव घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर पानी में मिला।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन
तलाशी अभियान के दौरान मौके पर तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित, एसआई गोकुलराम, आरआई सुखराज, एसडीआरएफ प्रभारी ओमसिंह सहित पुलिस और प्रशासन की टीमें मौजूद रहीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
खतरे को नजरअंदाज कर रहे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के कारण नदी का बहाव बेहद तेज है। वहीं, वेस्ट बनास बांध से छोड़ा गया पानी भी नदी में मिल रहा है, जिससे स्थिति और अधिक खतरनाक हो गई है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हुए नहाने उतर जाते हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं।