
PALI SIROHI ONLINE
सेवाडी में विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत ने गणपति आरती कर किए दर्शन। श्री पदमबाग हनुमान जी मंदिर सेवाड़ी में श्री गणेश महोत्सव के उपलक्ष में विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत ने गणेश जी की आरती की ।
इस दौरान विक्रम सिंह राणावत का ढोल नगाड़ो माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सेवाड़ी सरपंच प्रतिनिधि लालाराम चौधरी, जितेंद्र गहलोत सवाराम देवासी, किशोर मेवाड़ा भी साथ मौजूद रहे।
छोटी छोटी बच्चियों द्वारा विभिन्न भजनों की पस्तुती पर नृत्य प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में पदमबाग बजरंग मंडल के कार्यकर्ता सुनीता बोड़ा, हितेश प्रजापत, अविनाश सरेल, भीखाराम जी, जितेंद्र जी बोड़ा, कैलाश प्रजापत, राकेश घांची, कपूरजी घांची, महावीर, नीलकंठ साउंड के ऑनर निर्मल प्रजापत, हितेश माली, आनंद, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।