
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-रेलवे की ओर से आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के जिए लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल (6 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05045, लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर से 14 सितंबर तक और 12 अक्टूबर से 2 नवंबर तक (6 ट्रिप) लालकुआं से हर रविवार को 13.10 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 00.35 बजे पहुंचेगी। फिर 00.45 बजे रवाना होकर 18.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05046,
राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 8 सितंबर से 15 सितंबर तक व 13 अक्टूबर से 3 नवंबर तक (6 ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार को 22.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 16.25 बजे आगमन व 16.35 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 4.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर होगा ठहराव
यह ट्रेन मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, विरमगाम, सुरेंद्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 1 फर्स्ट मय सेकेण्ड एसी, 1 सेकेण्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड श्रेणी सहित 20 डिब्बे होंगे।