
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
देवासी समाज गुर्जर समाज गाडोलिया लोहार समाज नैविमुक्त दिवस मनाया धूमधाम से।
तखतगढ 31 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) जिले के सुमेरपुर में देवासी समाज गुर्जर समाज गाडोलिया लोहार समाज जातियों के आगेवान लोगों द्वारा विमुक्त दिवस मनाया गया,
31 अगस्त को पूरे भारत में विमुक्त जाति दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में सुमेरपुर देवासी समाज के छात्रावास में भी देवासी समाज गुर्जर समाज गाड़ियां लोहार समाज के सभी विमुक्त जातियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ में विमुक्त जाति दिवस मनाया गया, जिसमें समाज के युवा सभी समाजसेवी नेतागण जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें
इस बैठक में समाज की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई तथा आगामी वर्ष में विमुक्त दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाने की पूर्व तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गईं,जाएगी तथा राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा विमुक्त समाज के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं उस पर भी चर्चा की गई, बैठक में श्री सांकलराम कोलीवाड़ा, एडवोकेट नागेश देवासी, शंकर देवासी, रेंगाराम देवासी, रूपाराम खिवाँड़ी, छोगारामजी, लादुररामजी, आदि उपस्थित रहे।