
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के बीजापुर ग्राम में विद्युत निगम के जीएसएस में घुसा मगरमच्छ मगरमच्छ दिखाई देते ही विद्युत कार्मिकों में मचा हड़कंप विद्युत कार्मिकों ने मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए वन विभाग को दी सूचना खबर लिखे जाने तक कोई टीम नहीं पहुंची थी घटना स्थल गौरतलब है कि बीजापुर तालाब में मगरमच्छों की संख्या ज्यादा होने के चलते सम्भवतया मगरमच्छ तालाब से निकलकर विद्युत जीएसएस प्रांगण में पहुंच गया


