
PALI SIROHI ONLINE
पाली-श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक शनिवार को पाली में मिट्टी के बर्तन बनाने की मशीनों के वितरण समारोह में अतिथि के रूप में पहुंचे। जहां प्रजापत समाज के लोगों ने उनका विरोध जताया, नारेबाजी की। उनका कहना था कि माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष उनके समाज का होना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार किया। विरोध देखते हुए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। जिन्होंने समझाइश कर उन्हें शांत किया। अपनी मांग को लेकर प्रजापत समाज के लोग बाद में एसडीएम पाली से मिले और ज्ञापन सौंप माटी कला बोर्ड अध्यक्ष बदलने की मांग की।
दरअसल पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी स्थित प्रजापत समाज भवन में शनिवार को जिले की पांच विधानसभा के लोगों को बुलाया गया। जिनमें सरकार की ओर से माटी गुथने और उससे बर्तन बनाने की मशीन का वितरण होना था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक के आने की सूचना पर प्रजापत समाज के सैकड़ों लोग प्रजापत समाज के छात्रावास के बाहर एकत्रित हो गए। उन्होंने कहा कि माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष उनके समाज का होना चाहिए इसलिए वे इस कार्यक्रम का बहिष्कार करते है। उनके विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे और कार्यक्रम नहीं करने की बात कही। इस पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत किया। उसके बाद वे एसडीएम से मिले और अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
50 मशीनें की वितरित
पाली के इंद्रा कॉलोनी प्रजापत समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने लॉटरी से 50 लोगों में सरकार की ओर से निशुल्क माटी गुथने और माटी के बर्तन बनाने की मशीन दी गई। ताकि वे मशीन के जरिए कम समय में ज्यादा उत्पादन ले सके और अपनी आमदनी बढ़ा सके। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, जिला महामंत्री नारायण कुमावत, मंगलाराम प्रजापत जिला प्रवक्ता, शिवाजी मंडल अध्यक्ष गोपाल बंजारा सहित जिले भर से आए लोग मौजूद रहे।