
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सिरोही। सरुपगंज के निकट फूलाबाई खेड़ा पुष्कर महादेव मंदिर झरने में बड़ा हादसा टला।
दर्शन के दौरान झरने के चरणों में फंसे 5 युवक।
अचानक बढ़े पानी के तेज वेग में फंसकर मचा हड़कंप।
सूचना मिलते ही सरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुँची।
पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
सभी युवकों को सुरक्षित निकाला।
सभी युवक गुजरात निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रशासन की अपील -बारिश के मौसम में झरनों व तेज बहाव वाले स्थानों पर जाने से बचें, जरा सी लापरवाही बड़ी घटना का कारण बन सकती है।
फूलाबाई खेड़ा पुष्कर राज में पांच युवक झरने के तेज बहाव में फंसे, SDRF और पुलिस ने बचाई जान
सिरोही जिले के सरूपगंज थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे फूलाबाई खेड़ा पुष्कर राज में पांच युवक नहाने गए थे। इसी दौरान अचानक पानी का तेज बहाव आने से सभी युवक नाले के बीचो-बीच फंस गए।
📌 सूचना मिलते ही सरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और करीब मशक्कत के बाद सभी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
🆔 फंसे युवकों की पहचान इस प्रकार हुई है :
योगेश कुमार पंजाबी, हाल अध्यापक सिरोही
कमलकांत सुथार, हनुमानगढ़, हाल पटवारी डोडुया
वीरेंद्र सिंह, निवासी गंगानगर
पवन कुमार, निवासी गंगानगर
अंश धमेमजा
👉 सभी युवक घूमने के लिए यहाँ आए थे और नहाने के दौरान अचानक आए तेज बहाव की चपेट में आ गए थे।
👉 समय रहते रेस्क्यू होने से बड़ा हादसा टल गया।
⚠️ प्रशासन की अपील : बारिश के मौसम में झरनों और नालों के आसपास न जाएँ, जरा सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है।
सिरोही। सरुपगंज के निकट फूलाबाई खेड़ा पुष्कर महादेव मंदिर झरने में बड़ा हादसा टला।
दर्शन के दौरान झरने के चरणों में फंसे चार युवक।
अचानक बढ़े पानी के तेज वेग में फंसकर मचा हड़कंप।
सूचना मिलते ही सरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुँची।
पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
सभी युवकों को सुरक्षित निकाला।
सभी युवक गुजरात निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रशासन की अपील -बारिश के मौसम में झरनों व तेज बहाव वाले स्थानों पर जाने से बचें, जरा सी लापरवाही बड़ी घटना का कारण बन सकती है।


