
PALI SIROHI ONLINE
बिग ब्रेकिंग
तखतगढ से बड़ी खबर
दसवे दिन बीती रात एक और अज्ञात चोर द्वारा चोरी की नीयत से मंदिर के दरवाजे को चौड़ा कर अंदर प्रवेश चोरी करने में रहा असफल,
10 दिन में तीसरी घटना एक में सफल और दो में असफल रहे अज्ञात चोर पुजारी की शिकायत पर पुलिस जुटी जांच में
तखतगढ 24 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) 10 दिन पूर्व तखतगढ़ कस्बे के विवेकानंद बस स्टैंड के सामने अज्ञात चोरों ने 23-24 अगस्त की रात्रि को बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के मकसद से अज्ञात चोर मुंह पर सफेद कपड़ा बांध मोबाइल की दुकान के शटर को लोहे की राड से तोड़ने का काफी प्रयास किया उतने मे अलसुबह 4:30 बजे करीब संभवत पुलिस गस्त की गाड़ी गुजरती हुई देख असफल होकर मौके से भाग निकला था। उक्त घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद होने के बाद अब तक पुलिस अज्ञात चोरों का कोई सूरत नहीं मिला। लेकिन गणेश चतुर्थी के एक दिन पूर्व रात्रि को विवेकानंद बस स्टैंड के सामने जैसाराम दमानी के एक बीड़ी सिगरेट के केबिन के ताले तोड़कर अज्ञात चोर कुछ नकदी और बीड़ी वगैरा चोरी करने की घटना सामने आई थी। लेकिन शनिवार को एक और घटना में बीती रात्रि को कस्बे के गोगरा रोड स्थित हिंगलाज माता मंदिर के दरवाजे का ताला नहीं तोड़ सका तो अज्ञात द्वारा दरवाजे को चौड़ा कर बीच में पत्थर डालकर अंदर प्रवेश करने की जगह बनवाई लेकिन वहां भी असफल रहे। शनिवार सुबह जैसे ही पुजारी मंदिर पहुंचा तो दरवाजे के बीच में फंसा पत्थर देख पुलिस को सूचना दी सूचना पर थाना सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंच मौका मुआयना कर अज्ञात की तलाश शुरू कर दी है।


