
PALI SIROHI ONLINE
पाली सी एच सी खारची के ओम प्रकाश चौहान वाहन चालक के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में सरकारी अस्पताल सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बी डी नाहर ने स्वयं गाड़ी चलाकर सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारी को घर तक स्वयं गाड़ी से स्वम् चलाकर निवास स्थान धामली तक पहुंचाया गया । कर्मचारी ने वर्ष 30 माह 6 तक सेवा कार्य काल पूर्ण किया,
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रहलाद कंडारा एव उपस्थित ,डॉ अब्दुल स्तार ख़ान,डॉ जीत कुमार गुर्जर, डॉ प्रकाश मकवाना, डॉ मनोज कनौजिया,बीसीएमओ स्टाफ सहायक प्रशासनिक अधिकारी ममता कुमारी कनिष्ठ सहायक विक्रम गुर्जर , मेल नर्स प्रथम घिसुलालसोनी,गोविंद मालवीय,कविता बंजारा,खीवलाल चौधरी व मनोहर सिंह,शिवलालहंस, अमित वैष्णव,नितेश इत्यादि उपस्थित रहे