
PALI SIROHI ONLINE
पाली में साईबर जागरूकता रैली हुई आयोजित ,सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंति पर श्रद्धांजलि स्वरूप राष्ट्रीय एव जनहितार्थ साईबर जागरूकता रैली आज आयोजित की गयी ।
इस अवसर पर पुलिस एवं शिक्षा विभाग के कार्मिक, आमजन, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी सहित विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ो विधार्थियों ने लिया भाग
रैली को अतिरिक्त प्रभार जिला पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाई । उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंति पर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबुत करने एवं आमजन को जागरूक करने के लिये आज साईबर सुरक्षा जागरूकता रैली आयोजित की गयी।
साईबर जागरूकता रैली को विपिन शर्मा अति. प्रभार पुलिस अधीक्षक, पाली एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित पाली एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयसिंह तंवर त्वरित अनुसंधान सैल, पाली द्वारा हरि झण्डी दिखाई जाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया।
साईबर जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होती हुई बांगड स्कूल तक पहुंची। रैली के दौरान पुलिस विभाग के जवानो ने आमजन को साईबर सुरखा के पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया। विधार्थियों द्वारा रैली के दौरान नारे लगाकर साईबर सुरक्षा का महत्व बत्ताया। रैली के दौरान साईबर सुरक्षा के बैनर “ क्या करे-क्या नही करे “ एवं विधार्थियों के पास साईबर सुरक्षा के स्लोगन की सैंकड़ो तख्तीयां रैली का आकर्षण रही।
रैली के समापन के पश्चात बांगड़ स्कूल ऑडोटोरियम में थानाधिकारी अनितारानी, साईबर थाना एवं यशपालसिंह मुआ व शैलेन्द्र कुमार कानि. साईबर सैल पाली द्वारा सभी को विस्तृत रूप में साईबर सुरक्षा के टिप्स बताये गये।
रैली में शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी प्रिंसिपल बांगड़ विधालय बसंत परिहार सहित कई शिक्षा विभाग एवं पुलिस से थानाधिकारी साईबर थाना अनितारानी , थानाधिकारी कोतवाली अनिल विश्नोई, थानाधिकारी औ.क्षेत्र जसवंतसिंह, उप निरीक्षक आनन्दसिंह, प्रभारी एमओबी शाखा नंदकिशोर सहित सैकड़ो पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों तथा पाली के प्रतिष्ठित व्यक्तियां, समुदाय प्रमुखों तथा थाना के सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल, पुलिस मित्र, साईबर वॉलेनंटियर व महिला सुरक्षा सखियों व बांगड़, स्कूल, इम्मानुएल मिशन स्कूल, मधुरम स्कूल के सैंकड़ो विधार्थियों ने भाग लिया।
जिसमें साईबर सुरक्षा के श्रेष्ठ उत्तर देने वाले बांगड़ स्कूल के विधार्थी रविन्द्र देवासी, धुरी जैश्मीन गोयल, करण रांकावत, सुमन पटेल, व इम्मानुयल मिशन स्कूल के अंशुमानसिंह एवं ध्रुव कुमार तथा राज. पुलिस के सुखदेव चौधरी एवं मधुरम स्कूल के महिपालसिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।




