
PALI SIROHI ONLINE
बिग ब्रेकिंग
तखतगढ़ से बड़ी खबर रिपोर्ट खीमाराम मेवाड़ा
कालीबोर व सेई बांध तेजी बढ रहा जलस्तर जवाई बांध गेज तेजी से बढ़ रहा पर आप क्षमता की ओर, अब किसान संघर्ष समिति बैठक बुलाने की तैयारी में
सिंदरू बांध और बांकली बांध ओवरफ्लो की तैयारी , बलवना ओवरफ्लो की चादर
तखतगढ 30 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पिछले करीब एक सप्ताह बाद शुक्रवार को एक बार फिर इंद्रदेव मेहरबान हुए और मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र मे दोपहर बाद मानसून सक्रिय होने के दूसरे दिन शनिवार को भी को जवाई कैचमेंट एरिया से लेकर सादडी घाणेराव बाली देसूरी सांडेराव सुमेरपुर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह अलर्ट है जबकि शुक्रवार को कही रिमझिम तो कही मूसलाधार बरसात का दौर शरू होने के दूसरे दिन भी जवाई की पंचानवा नदी पुधिए से एक फिट चलने से आवागमन बंद है और बेड़ा नदी चल रही है। जिस से पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध सहित डिवीजन के सिंदरू सहित अन्य बांधो मे पानी की आवक तेजी से बढ़ती जा रही है। जिससे से अब किसानों में खुशियों की लहर जाग उठी है। जो जल्द ही किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर की बैठक आयोजित करने की तैयारी में है।
शनिवार को भराव क्षमता की ओर बढ़ रहे जवाई के गेज मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार सुबह 7:00 बजे जवाई बांध का गेज 55 फीट पार कर 56 फिट की और बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया की जवाई कैचमेंट एरिया में रुक रुक कर मूसलाधार बरसात से आवक जारी है शनिवार सुबह 7:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 5 4.75 फीट के साथ 5689.25 एफसीएफटी पानी पार हो चुका है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत के अनुसार शनिवार को जवाई कैनाल डिवीजन सुमेरपुर क्षेत्र के सांडेराव के 18.25 फिट भराव क्षमता वाले सिंदरू बांध मे आवक बढने से 16.03 फीट के साथ 243.12 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। जबकी बांकली बांध का गेज 8.40 फिट के साथ 97.28 एमसीएफटी तक पहुचा है। इसी प्रकार विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से शुक्रवार को 10.93 मीटर भराव क्षमता वाले सेई बांध मे बढ़ रही आवक से गेज 6.90 मीटर के साथ 914.06 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जिस से प्रति 24 घंटे में 70 एमसीएफटी पानी जवाई में डायवर्सन किया जा रहा है। जबकी सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध मे अभी भी पानी की आवाक होने से 18.30 मीटर के साथ 192.585 एमसीएफटी पानी मौजूद है।


