
PALI SIROHI ONLINE
सोमेसर-सोमेसर रेलवे स्टेशन पर जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस के नियमित ठहराव को मंजूरी मिल गई है। पाली सांसद पीपी चौधरी ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री से मांग की थी।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र के माध्यम से इस ट्रेन (गाड़ी संख्या 20495/96) के ठहराव की जानकारी सांसद चौधरी को दी।
सांसद चौधरी ने रेल मंत्री को लिखे अपने पत्र में बताया था कि जोधपुर-हडपसर (पुणे) एक्सप्रेस का सोमेसर स्टेशन पर ठहराव नहीं है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे। इस मंजूरी से आसपास के सौ से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को रेल मंत्री ने पत्र भेजकर ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति की जानकारी दी। सांसद चौधरी ने इस सुविधा के लिए रेल मंत्री का आभार जताया है।