
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तिथि संवत् : भाद्रपद, शुक्ल पक्ष सप्तमी शनिवार रात्रि 10:47 तक रहेगी, विक्रम संवत् 2082, शाके 1947, हिजरी 1447, मुस्लिम माह रवि उल अव्वल, तारीख 6, सूर्य दक्षिणायन, शरद ऋतु, 30 अगस्त।
सूर्योदय कालीन नक्षत्र विशाखा नक्षत्र दोपहर 02:37 तक इसके बाद अनुराधा नक्षत्र रहेगा। ऐन्द्र योग दोपहर 03:10 तक, इसके बाद वैधृति योग रहेगा। गर करण प्रातः 09:34 तक, इसके बाद वणिज करण रहेगा।
ग्रह विचार (प्रात: 05:30) सूर्य-सिंह, चंद्र-तुला, शुक्र-कर्क, शनि-मीन, मंगल-कन्या, बुध-कर्क, गुरु-मिथुन, राहु-कुंभ, केतु-सिंह राशि में स्थित है।
राहुकाल: प्रातः 09:00 से 10:30 तक रहेगा।
दिशाशूल : पूर्व दिशा: यदि जरूरी हो तो लौंग खाकर यात्रा कर सकते हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम् : भद्रा रात्रि 10:47 से, सूर्य पू.फा. में रात्रि 09:44, वर्षा सम, बुध मघा सिंह में सायं 04:41, गुरु पुनर्वसु 2 में प्रातः 10:45, बुध अस्त पूर्व में रात्रि 08:20, मुक्ताभरण सप्तमी, सन्तान व दुबड़ी सप्तमी, ललिता सप्तमी बंगाल व उड़ीसा, मेला देवनारायण जी का।
चौघड़िया मुहूर्त : प्रातः 07:44 से 09:18 तक शुभ का, दोपहर 12:28 से 02:02 तक चर का, दोपहर 02:02 से सायं 05:11 तक लाभ और अमृत का चौघड़िया रहेगा।
आज विशेष: आज भूमि पर भवानी और शंकर की मूर्ति (चित्र) लिखकर उसका षोडशोपचार पूजन करें और स्वयं फल खाकर व्रत करें तो मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आज सूर्य का फलों से पूजन करना शुभ फलदायी है। शनिवार को काले वस्त्र, उड़द एवं काले तिल का दान करने से शनि जनित दोष दूर होते हैं। आज ऐन्द्र योग में कांसी का दान करना शुभ फलदायी रहेगा