
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शनिवार अलसुबह सवारियों से भरी एक निजी बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 13 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
सुबह 3 बजे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा जिले के गुड़ा एंदला थाना एरिया के टेवाली गांव के निकट शनिवार सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ। प्रतापगढ़ से जैसलमेर जाने वाली निजी बस जैसे ही टेवाली गांव के निकट पहुंची। बस के आगे अचानक मवेशी आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में 50 से ज्यादा सवारियां थी।
कोई भी गंभीर घायल नहीं
हादसे के बाद हाईवे पर लोगों की चीख-पुकार मच ई। लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
हादसे की सूचना पर पहले ही डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों की टीम तैयार थी। तुरंत सभी घायलों का उपचार शुरू किया गया। गनीमत रही कि कोई भी ज्यादा गंभीर घायल नहीं था।
हादसे में 13 लोग हुए घायल
हादसे में जोधपुर के कबीर नगर निवासी 46 साल की रोशन बानो पत्नी अल्लानूर सिहड़ा (फलौदी) निवासी 50 साल के किशनाराम पुत्र भगवानराम सुथार, नीमच (MP) निवासी 35 साल के कन्हैयालाल पुत्र औकारदास, खैरोद (उदयपुर) निवासी 36 साल के रतनी बाई पत्नी उदयलाल रावत, जैसलमेर के दरियानाथ की कॉलोनी निवासी 19 साल के अशवंत सिंह पुत्र दलपत सिंह, बरवाड़ा (उदयपुर) निवासी 39 साल के राघवेन्द्र सिंह पुत्र भगवानदीप सिंह चारण, जिया बेरा बालेसर निवासी 42 साल के भंवराराम पुत्र लुणाराम दर्जी, पाली जिले के मंडला (सोजत सिटी) निवासी 39 साल के रामचंद्र पुत्र चौथाराम सीरवी, गिड़ा (बाड़मेर) निवासी हीरा की ढाणी निवासी 27 साल के चेनाराम पुत्र चुनाराम जाट, गणेशपुरा नीमच (MP) निवासी 18 साल के अजय पुत्र मुन्नालाल बंजारा, उदयपुर के 60 साल के खुशाल पुत्र रामरथ, 32 साल का भंवरलाल पुत्र शंभूलाल, 27 साल की प्रियंक पत्नी परमानंद घायल हो गए।


