
PALI SIROHI ONLINE
बाली। पाली सांसद पीपी चौधरी को दिया ज्ञापन
भंदर बस स्टैंड के ग्रामीणों ने बताया कि मामाजी नाड़ी का ओवर फ्लो रहवासी इलाके में पानी भरने की समस्या का ज्ञापन सौंप कर समस्या समाधान का निवेदन किया नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार बोहरा के नेतृत्व में ज्ञापन देकर सांसद को बताया कि मामाजी नाड़ी ओवर फ्लो का पानी भरने से गलियों में पानी भर गया है एवं गटर से पानी बाहर आ रहा है जिससे भयंकर समस्या उत्पन्न हो रही है एवं स्टेट हाईवे पर भी पानी भर गया है एवं डेढ़ फीट के गड्ढे पड़ गए है जिससे बाइक चालक गिर रहे है सांसद चौधरी ने बताया कि इस समस्या का समाधान जल्द करा दिया जाएगा इस मौके पर मगन लाल मेघवाल हितेश बामणिया लच्छा राम मेघवाल नारायण लाल मेघवाल कन्हैया लाल सुरेश हरिजन हेमा राम नरेंद्र कुमार भरत कुमार कल्पेश बामणिया रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे


