
PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन
सीरोही-वाहन किआ कार से 30.400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थो कि तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में भवानीसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिण्डवाडा के नेतृत्व मे प्रभुराम उ.नि. मय् जाब्ता तथा डीएसटी टीम सिरोही द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मालेरा तिराहा हाईवे रोड पर कार्यवाही करते हुए एक वाहन किआ कार नम्बर आरजे-27-सीएन-9725 से 30.400 किलोग्राम डोडा पोस्त का परिवहन करते हुए एक अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया हैं।
घटनाः-दिनांक 28.08.2025 की सायं को प्रभुराम उ.नि. पुलिस थाना पिण्डवाडा मय जाब्ता व डीएसटी टीम द्वारा मालेरा तिराहा हाईवे रोड पर दौराने नाकाबन्दी वाहन किआ कार नम्बर आरजे-27-सीएन-9725 की तलाशी के दौरान 30.400 डोडा पोस्त को बरामद कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट मे प्रकरण पंजिबद्ध किया गया। बरामद मादक प्रदार्थ की किमत करीब 04.56 लाख रूपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. पोकरराम पुत्र जेठाराम जाति जाट (चिलका) उम्र 27 वर्ष निवासी सियोलो की बेरी बाण्ड पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाडमेर।
2. खंगाराराम पुत्र राणाराम जाति देवासी उम्र 26 वर्ष निवास मेघा की ढाणी भाखरपुरा पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाडमेर।
पुलिस टीमः-
01. भवानीसिंह राजावत निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना पिण्डवाडा
02. प्रभुराम उ नि पुलिस थाना पिण्डवाडा
03. शिवपालसिंह सउनि मय डीएसटी टीम
04. जीवाराम कानि 82
05. अरविन्द कानि 508
06. चुन्नीलाल कानि 713