
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे पर स्थित कोठार के निकट कोठार खारी पुल के ऊपर से बह है पानी आवागमन हुआ बाधित यह वीडियो हमें कोठार पूर्व सरपंच थाना राम प्रजापत ने भेजा है
क्षेत्र में तेज बारिश के चलते नदी नालों के उफान पर होने के साथ बेडा नदी भी अपने यौवन के साथ जमीनी स्तर से 5 फीट ऊपर तक बह रही है जिससे कि जवाई बांध का गेज तेजी से बढ़ने की उम्मीद बढ़ रही है वही तेज बारिश के चलते जगह-जगह बहता पानी नदी नालों का नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा बेड़ा चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा वह नाना हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मय जाप्ते ने नदी नालों का निरीक्षण कर लोगों को बहते जल में न उतरने ना वाहन उतारने की अपील की वहीं क्षेत्र में बारिश का मौसम अभी भी बना हुआ है
