
PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के भाटून्द के नया सैणा विद्यालय मे भामाशाह ने कि विद्यार्थीयो को स्कूल सामग्री वितरण।
भाटून्द ग्राम पंचायत के अधिन नया सैणा उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा प्रथम से लेकर आठवी तक के सभी छात्र छात्राओ को भामाशाह गणपत लाल दवे ने सभी को स्कूल सामग्री प्रेरक अशोक शर्मा आर पी बाली के सानिध्य मे सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी के हाथो से सभी बच्चो को दिलाई गई। दैनिक उपयोगी सामग्री पाकर सभी बच्चो के चेहरे खिल उठे ।
वहा पर उपस्थित ग्रामीणजन उनके माता पिता ने भामाशाह व उनको प्रेरित करने वालो की सराहना की । उस समय वहा उपस्थित आर पी अशोक शर्मा , समाज सेवी मालाराम देवासी , प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार , ग्रामीणजन सुखी देवी , वक्ताराम मीणा , भीकाराम मीणा , विद्यालय स्टाप गण आदि उपस्थित रहे।