
PALI SIROHI ONLINE
पाली-वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत निकाली लॉटरी, 1163 यात्री रेल यात्रा के एवं 140 यात्री हवाई यात्रा करेंगे
पाली, 28 अगस्त। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंगसिंह की अध्यक्षता में उनके कक्ष में पाली जिले के यात्रियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के अंतर्गत कुल 4 हजार 313 फार्म भरे गए जिसमें कुल 6 हजार 622 यात्रियों ने यात्रा हेतु आवेदन किया जिसमें से लॉटरी के द्वारा पाली जिले के 1303 यात्रियों का चयन किया गया।
जिसमें से 1163 यात्री रेल यात्रा के एवं 140 यात्री हवाई यात्रा करेंगे। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा में ट्रेन के द्वारा हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ, सम्मेदशिखर-पावापुरी-वाराणसी-सारनाथ, मथुरा-वृंदावन-बरसाना-आगरा-अयोध्या, द्वारकापुरी-नागेश्वर-सोमनाथ, तिरूपति-पद्मावती, कामाख्या-गुवाहटी, गंगासागर-कोलकता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वर-मदुरई, वैष्णोदेवी-अमृतसर-वाघा बोर्डर, महाकालेश्वर-उज्जैन-ऑकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर-घृष्णेश्वर-एलोरा, गोवा के मंदिर एवं अन्य स्थल चर्च आदि एवं बिहार-शरीफ की विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करवाई जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग अश्विन के पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सहायक आयुक्त देवस्थान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी विकास मारवाल देवस्थान विभाग निरीक्षक दीपक श्रीमाली मौजूद रहे।