
PALI SIROHI ONLINE
भांटूद के परशुराम तालाब की सफ़ाई की उठी मांग
बाली । भांटूद के परशुराम तालाब मे पानी की आवक होने पर अब चारो तरफ किचड व पेड टूट कर तालाब के किनारे गिरने पर पुरा तालाब का पानी खराब हो रहा है गामीणो ने बताया कि गांव मे धार्मिक कार्यक्रम गणपति विसर्जन नजदीक आ रहा है तथा किनारे पर पेड गिरा हुआ है वह किनारे पर किचड जमा हुआ है वह इनकी सफाई होनी चाहिए सेवा सहकारी समिति भांटूद के अध्यक्ष मनोज दवे ने बताया कि सफाई जल्दी करवानी चाहिए गांव तालाब भर गया है मगर किनारे पर किचड भारी मात्रा मे पडा हुआ है पंचायत प्रशासन को सफाई की मांग की है इस समय मनोज दवे विपीन त्रिवेदी रवि वैष्णव लादाराम सुथार महेंद्र मितेश जानी उपस्थित थे