
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड शहर के निकट गुजरात के शक्ति, भक्ति और आस्था के केंद्र अंबाजी शक्तिपीठ में 1 से 7 सितंबर तक भादरवी पूनम महा मेला आयोजित किया जा रहा है। अंबाजी आने वाले भक्तगण मोहन थाल से प्रसाद घर ले जाते हैं। अंबाजी में बनने वाले प्रसाद के एक घन में 326.5 किलोग्राम प्रसाद बनता है। एक घन में 326.7 किलोग्राम प्रसाद बनेगा, जिसमें 100 किलो ग्राम बेसन, 150 किलो ग्राम चीनी, 76.5 किलो ग्राम घी और 200 ग्राम इलायची होगी। भादरवी पूनम महा मेले में मोहन थाल प्रसाद बनाने के लिए दूध का उपयोग नहीं किया जाता है। 1000 घाण बनाने की व्यवस्था की गई है। पूरे मेले के दौरान 30 लाख से अधिक प्रसाद पैकेट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रसाद घर में 750 कारीगर काम पर लगे हैं। मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर 27 प्रसाद बिक्री केंद्र स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रसाद घर के उद्घाटन पर अतिरिक्त कलेक्टर एवं अंबाजी मंदिर प्रशासक कौशिक मोदी, जिला आपूर्ति अधिकारी के.के. चौधरी सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।