
PALI SIROHI ONLINE
सरनाऊ | पंचायत समिति मुख्यालय पर 1 सितम्बर शाम भाद्रपद शुक्ल दशमी की पूर्व संध्या को अमृता देवी बिश्नोई व 363 अमर शहीदों के याद में बस स्टैंड सर्कल पर 363 द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसमें पंचायत समिति क्षेत्र के सभी पर्यावरण प्रेमी शामिल होंगे। बता दें कि 12 सितंबर 1730 भाद्रपद शुक्ल दशमी को जोधपुर के नजदीक खेजड़ली गांव में श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की ओर से बताए गए नियम “सिर साठे रूंख रहे तो भी सस्तो जाण” को चरितार्थ करते हुए मां अमृता देवी बिश्नोई के नेतृत्व में वृक्षों की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किया था।


