
PALI SIROHI ONLINE
मोरखा गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के दिन गणेश मित्र मंडल मोरखा के रमेश कुमार , विजय राम , घीसुलाल , विक्रम सिंह, मुकेश सिंह , किरण कुमार, महावीर सिंह, चन्दन चौधरी ने गणपति बप्पा की पूजा करके गांव में बप्पा का आगमन किया गया और रात को गरबा डांडिया महोत्सव मनाया गया।