
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
सिरोही जिले के शिवगज ओर पाली जिले के सुमेरपूर और गौतम ऋषि महादेव मंदिर के निकट अरावली पर्वतमाला शृंखला में बसा राड़बर ग्राम का गणेश मंदिर एक मात्र प्राचीन मंदिर है जो इस पर्वतमाला में है। इस मंदिर के पूजा अर्चना की जिम्मेदारी राजपुरोहित जोशी गौत्र के वंशजों की है जो पूर्व में जोई वंशज कहलाते थे। पुजारी ने बताया कि उनकी 575 पीढिय़ां इस मंदिर की पूजा अर्चना करती है। यहा आज गणेश चतुर्थी को भव्य मेला लगा जहा हजारों श्रदालुओ के साथ ने दर्शन कर मन्नत मांगी। वही सिरोहि पूर्व विधायक संयम लोढ़ा भी आस्था के चलते दर्शन को पहुचे पर गणेश जी के शीश नमा कर खुशहाली की कामना की।

गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता को खीर का भोग लगाने गांव के हर घर से आता है दूध
पुजारी ने बताया कि पिछले 22 साल से गणेश चतुर्थी पर भव्य मेले व महाप्रसादी का आयोजन होता है। इस दौरान खीर का ही भोग लगाया जाता है, लेकिन खीर के भोग के पीछे भी यह विशेषता है कि खीर की प्रसादी में लगने वाला दूध गांव के प्रत्येक घर से आता है। करीब 3 हजार लीटर से अधिक खीर बनती है। इस दिन कोई भी पशुपालक अपना दूध नहीं बेच उसे भोग के लिए देते हैं।


