
PALI SIROHI ONLINE
रानी प्रताप बाजार गणेश चतुर्थी पर गणपति मंदिर से निकला विशाल वरघोडा
नगराज वैष्णव
रानी प्रताप बाजार गजान्दजी मंदिर से निकला वर घोडा ! प्रताप बाजार होकर नदि पुलीये से मैन बाजार रानी राणेश्वर महादेव मंदिर पर जल – पान की व्यवस्था की गई मस्जिद होकर मेन बाजार हो कर धोको बास , भेरुजी गली मे मिल्क रोज की व्यवस्था शीतला चौक होकर मिठेश्वर महादेव से नगर पालिका के बाहर नींबू पानी की व्यवस्था ! अन्डर ब्रीज होकर केनपुरा रोड धर्मवीर मैदान से गजानदजी मंदीर मे समापन्न हुआ , वर घोडे मे पधारे सभी धर्म प्रेमियो का आभार व्यक्त किया !
रानी मेन बाजार राणेश्वर महादेव से गजानन्दजी मंदीर वर घोडे के साथ सम्मिलित हुआ ! महा आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया !
रानी जैन समाज ने संवत्वसरी पर्व मनाया ! बाजार बंद रख , पतिक्रमण मे भाग लिया ! बोली चाली मिसामी दुगड़ म किया गया ! समा याचना पर्व के रूप मे इस दिन को मनाते है ,