
PALI SIROHI ONLINE
बालोतरा में बोलेरो कैंपर बही, दो बच्चों और एक महिला की मौत।
बालोतरा में लूणी नदी में बोलेरो कैंपर बह गई। हादसे में दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। जेसीबी और क्रेन की मदद से कैंपर को बाहर निकाला गया। हादसा बुधवार को चतुर्थ रेलवे फाटक के पास जसोल बाइपास पर हुआ।
पुलिस ने बताया- नदी के तेज बहाव में गाड़ी फंस गई और बह गई। गाड़ी में सवार लोग भी पानी में बह गए। सूचना मिलते ही NDRF की तैराकी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
सूचना पर बालोतरा डीएसपी सुशील मान और एसडीएम अशोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी और क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से निकाला गया। घायलों को 108 एंबुलेंस से राजकीय नाहटा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो मासूम बच्चों और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है।


