
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ में कचरा डंपिंग विवाद, मामला पहुंचा थाने
वार्ड वासियों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग पुलिस मामले की जांच में जुटी
तखतगढ 27 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ मे ग्राम पंचायत को 1975 में नगर पालिका परिवर्तन होने के बाद भी नगर पालिका के पास अब तक डंपिंग यार्ड नहीं होने से पूरे नगर का कचरा कचरा टेंडर प्रक्रिया से किराए पर ली गई जमीन पर डाला जा रहा है। फिलहाल यह कचरा पूर्व पालिकाध्यक्ष व वर्तमान पार्षद अंबा देवी रावल के खेत में डंप होने का आरोप है। बुधवार को वार्ड संख्या 24 के निवासी गजेंद्र सिंह एवं दर्जन महिलाओं सहित वार्डवासीयो ने थाने पहुंचकर । कड़ा विरोध जताते हुए पुलिस को लिखित रिपोर्ट पेश कर वार्डवादेयो ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा पहले भी विरोध के बाद बंद हुआ था,अब फिर शुरू किया जा रहा है। अंबा देवी ने कहा यहां कचरा नहीं डाला जा रहा,विरोध बेबुनियाद। मामले में अंबा देवी और गजेंद्र सिंह की फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल।हो रहा है। जिस मे दोनों पक्षो द्वारा एक-दूसरे पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए,थाने में रिपोर्ट दी है। थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट मिली है, जांच जारी है।
— क्या कहते हैं अधिकारी= मामले को लेकर अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा डंपिंग यार्ड के लिए अंबा देवी पार्षद को टेंडर दे रखा है जिसका नगर पालिका द्वारा हर महीना 45000 रुपए दे रही है साथी अंबा देवी के दो जगह एक तो सैनिक कॉलोनी दूसरा बेदाना मार्ग स्थित खेत आए हुए हैं। जिसमें किसी भी जगह कचरा डलवा सकती है। उसमें नगर पालिका का कोई लेना देना नहीं। नगर पालिका द्वारा डंपिंग यार्ड के लिए राजपुर रोड स्थित गोचर भूमि के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा था लेकिन ग्राम पंचायत बलाना द्वारा विरोध करने पर मामला आगे नहीं बढ़ सका।
— इनकी भी सुनो= वार्ड नंबर 24 के निवासी गजेंद्र सिंह ने बताया कि यहां पर अंबा देवी रावल का खेत होने से पूर्व में भी डंपिंग यार्ड बना हुआ था जहां कचरा एवं अमित पशुओं को भी डाला जाता था जिसकी दुर्गंध से वार्ड वासियों का खाना पीना भी हराम हो गया था। और पूर्व में जनसुनवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री के समक्ष मांग उठने के बाद यहां डंपिंग यार्ड को बंद करवाया गया था। जबकि अंबा देवी के बेदाना मार्ग पर भी डंपिंग यार होने के उपरांत भी अब वापस यहां कचरा डाला जा रहा है । इसमें कोई राजनीतिक मामला नहीं है। इसके लिए हम वार्ड वासी थाने में रिपोर्ट देने आए थे अगर मामला दर्ज नहीं होता है तो आगे जाएंगे।
- क्या कहा पार्षद ने= पार्षद अंबा देवी रावल ने कहां की वहां तो पानी भरा पड़ा है और कचरा डालने की कोई बात ही नहीं जबकि पूर्व में था वह तो बंद कर दिया था। मैंने गजेंद्र सिंह को कहा था आपका सम्मान रखा जाएगा और कचरे की दुर्गंध तक नहीं आएगी। जबकि कल भी कचरा नहीं डाला और आज भी नहीं डाला लेकिन गजेंद्र सिंह द्वारा मुझ पर जो आरोप लगा रहे हैं वह बेबुनियाद है। और यह राजनीतिक कर रहे हैं क्योंकि उनको वार्ड में चुनाव इस बार लड़ने के लिए लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं।







