
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बिग ब्रेकिंग
गणेश चतुर्थी पर नगर मे गजानंद जी की प्रतिमा खरीदारों की उमड़ी भीड़
तखतगढ 27 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) सदियों से चली आ रही परंपरा के अगणेशनुसार बुधवार को मनाए गणेश चतुर्थी महापर्व पर सुमेरपुर उपखंड सहित तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र मैं जगह-जगह मूर्तिकारो द्वारा बाजारों में मुंह बोली छोटी से लेकर बड़ी बड़ी गणपति मूर्तियां सजा कर रखी।जहा सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड की देखी गई। जहां विभिन्न गणपति युवा मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ किसी ने छोटी तो किसी ने बड़ी गणपति प्रतिमा को खरीद कर गणपति बप्पा मोरिया की जय करो के साथ अपने अपने मोहल्ले में रंग बिरंगी रोशनी से सजे पांडालो में तो किसी ने हर घर में गणपति प्रतिमा को विराजित कर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण की जहां देवजुली ग्यारस तक सुबह शाम दोनों समय पूजा अर्चना एवं महा आरती के साथ गुजराती गरबा नृत्य की धूम मचेगी


