
PALI SIROHI ONLINE
बाली। गणेश चतुर्थी एवं पर्युषण महापर्व है इस उपलक्ष में भाजपा नाना मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने समस्त भाजपा नाना मंडल के कार्यकर्ताओं एवं बंधु जनों तथा समस्त निवासियों को गणेश चतुर्थी एवं पर्युषण महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और पर्यूषण महापर्व से लोगों को क्षमा का गुण अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया और ईश्वर से कामना की समस्त क्षेत्रवासी धन-धान्य से संपन्न सुखी एवं आनंदित रहे।
विज्ञापन


