
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सेई बांध मे फिर बढी आवक हुआ 5.65 मीटर, जवाई बांध गेज पहुंचा 51 फिट के करीब
सिंदरू मे तेजी से बढ़ रही आवक , तखतगढ,गलदेरा बांध और चाणोद ओवरफ्लो जारी
तखतगढ 27 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में जमकर खुशियां बरसा रहा मानसून से मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में पांच दिनों से लगातार रुक-रुक कर जवाई कैचमेंट एरिया से लेकर सांडेराव रानी सुमेरपुर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बरसात होने से नदी नालो और तालाबों एव बांधो में पानी की आवक एवं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध सहित डिवीजन के सिंदरू सहित अन्य बांधो मे पानी की आवक तेजी से बढ़ती जा रही है। जिससे से मंगलवार को पचानवा नदी एव जवाई की सहायक बेड़ा नदी चलने से जवाई के गेज मे तेजी से र बढ़ोतरी है।
पल पल बदलता जवाई के गेज को लेकर किसानो की भी जवाई पर नज़रें टिकी हुई है। मंगलवार शाम 5:00 बजे जवाई बांध का गेज 50.35 फीट पार कर चुका है। जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि सप्ताह से जवाई कैचमेंट एरिया में रुक रुक कर मूसलाधार बरसात से आवक जारी मंगलवार शाम 5:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 50.35 फीट के साथ 4749.30 एफसीएफटी पानी पार हो चुका है। जो कि सुबह तक 52 फीट के करीब पहुंचने की संभावना
विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत के अनुसार सोमवार वार को जवाई कैनाल डिवीजन सुमेरपुर क्षेत्र के सांडेराव के 18.25 फिट भराव क्षमता वाले सिंदरू बांध मे पानी की आवक तेज होने से 15.55 फीट के साथ 210.37 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। वही 6.6 फिट भराव क्षमता वाला गलदेरा बांध का गेज 6.6 फिट के साथ 34.510 एमसीएफटी 0.05 m ओवर फ्लोर चल रहा है। जबकी चाणोद बांध का गेज 1.6 मीटर के साथ 38.52 एमसीएफटी पानी के साथ 0.05 m चादर चल रही है। मुकुंद सागर का गेज 1.5 मीटर के साथ 11.725 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। तखतगढ बांध मे 6.30 फिट के साथ 71.35 एमसीएफटी पानी आवश्यक से 2 इंच ओवर फ्लोर चल रहा है। बलवना का गेज 8.00 फिट के साथ 12.84 एमसीएफटी पानी है।
और बिसलपुर बांध का गेज 8.00 फिट के साथ 8.98 एमजीएफटी पानी उपलब्ध है। जबकि बांकली बांध पानी की आवक तेज होने से शाम तक 7.40 फिट पार कर चुका है। और दुजाना, भारूदा और पालड़ी जोड़ अभी भी शून्य है। इसी प्रकार विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से मंगलवार को 10.93 मीटर भराव क्षमता वाले सेई बांध मे तेजी से बढ़ रही आवक से गेज 5.65 मीटर के साथ 750.71 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जिस से प्रति 24 घंटे में 70 एमसीएफटी पानी जवाई में डायवर्सन किया जा रहा है। जबकी सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध मे अभी भी पानी की आवाक होने से 18.0 मीटर के साथ 185.830 एमसीएफटी पानी मौजूद है।
— कहां कितनी हुई बारिश, मारवाड़ गोड़वाड़ में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से पिछले 24 घंटों में मंगलवार सुबह तक जवाई बांध क्षेत्र में 11 एमएम अब तक कुल 715 एमएम बरसात दर्द हुई है जबकि सहायक सेई बांध पर 110 एमएम अब तक कुल 678 एमएम और सिन्दरू बांध पर 26 एमएम अब तक कुल 702 एमएम, खिवांदी मे 3 एमएम कब तक 374 एमएम ,तखतगढ मे 0 एमएम अब तक कुल 546 एमएम बरसात दर्ज हुई है।


