
PALI SIROHI ONLINE
बिग ब्रेकिंग
रिपोर्ट खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़
गणेश चतुर्थी महापर्व को लेकर आज तखतगढ़ के राजा गजानंद जी का टास्कावावास धूमधाम से हुआ आगमन,एक शाम गजानन्दजी के नाम विशाल भक्ति संध्या होगी आयोजित
तखतगढ 25 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार को मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी महापर्व को लेकर कुंभलगढ़ सूरजकुंड धाम के गादीपति श्री श्री 1008 गुरुवर श्री अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज की शुभ निश्रा में मंगलवार को तखतगढ़ के राजा एवं रिद्धि सिद्धि के दाता गजानंद जी ठाकुर जी मंदिर से विशाल वर्गोड़े के साथ श्री ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति एवं समस्त नगर वासियों के सानिध्य में गजानंद जी के लाभार्थी के भूखंड स्थान पर टास्कावावास मे धूमधाम से आगमन होते ही पूजा अर्चना के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण की गई। मंगलवार 10:30 बजे श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर प्रांगण में सेवा समिति के अध्यक्ष नरताराम कुमावत के सानिध्य में रिद्धि सिद्धि के दाता एवं तखतगढ़ के राजा श्री गजानंद जी एवं ठाकुर जी की पूजा अर्चना के बाद गजानंद जी को पालकी में विराजमान कर श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और नगर वासीयो के सानिध्य मे समस्त लाभार्थी परिवार द्वारा पालकी में विराजमान गजानंद जी को कंधों पर लेकर उड़ाते गुलाल और ढोल थाली की झनकारो के साथ नाश्ते गाते वर्गोडा शुभारंभ हुआ वर्गोडा मुख्य बाजार होते हुए पीएल मिस्त्री के पीछे वार्ड नंबर 3 में खरीदसुदा भूखंड पर रंग बिरंगी रोशनी से सजा विशाल पंडाल पहुंचकर गजानंद जी को विराजमान करेंगे। बाद रिद्धि सिद्धि के दाता गजानंद जी की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण की जाएगी। शाम को एक शाम गजानन जी के नाम भजन संध्या आयोजित होगी। कार्यक्रम के दौरान ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत एव समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और नगर वासी मौजूद रहे।