
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-दुजाना ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल, ग्रामीणों ने रखी 8 मांगें।
ग्राम पंचायत दुजाना में सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखते हुए कुल 8 परिवाद प्रस्तुत किए।
ग्रामीणों की ओर से डीएपी-यूरिया खाद की उपलब्धता,दुजाना में लाइब्रेरी खोलने,उच्च प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मणों का वास के जर्जर भवन की मरम्मत,दुजाना से कोसेलाव तक कंक्रीट मार्ग निर्माण,मनरेगा में कार्य स्वीकृति,बाईपास दुजाना पर पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने,पट्टा जारी करने और रोड लाइट दुरुस्त करने जैसी मांगें रखी गईं
।सभी परिवादों को संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेजा गया। चौपाल में समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।इस मौके पर उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि मानसून के मौसम में सावधानी बरतें, बहते पानी में वाहन न उतारें तथा बच्चों को नदी-तालाबों से दूर रखें।
हालांकि कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात्रि चौपाल महज एक औपचारिकता बनकर रह गई है।
उनका कहना था कि इसमें समस्याएं तो सुन ली जाती हैं,लेकिन समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जाते। ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि रात्रि चौपाल की जानकारी समय रहते आमजन को नहीं दी जाती,जिससे वे अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित नहीं हो पाते।


