
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़(सीरोही)-आबूरोड शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में आबूरोड में 12 एमएम और देलदर तहसील में 50 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
भारी बारिश से नदी-नालों में तेज आवक हो रही है। बनास नदी में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा है। चनार और बगेरी बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
बत्तीसा बांध सहित आसपास के नदी-नालों में पानी की भरपूर आवक है। मानपुर इलाके में बनास नदी पर पुलिस और प्रशासन ने लोगों को बहते पानी से दूर रहने को कहा है। सुरक्षा के लिए बनास पुल पर कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं।
बारिश के बीच बिजली विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। बीती रात 9 बजे से सुबह 4.30 बजे तक मानपुर, हाउसिंग बोर्ड, आकराभट्टा, तलहटी और अन्य क्षेत्रों में बिजली बाधित रही। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीण इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है। बारिश से जहां किसानों को राहत मिली है, वहीं शहरवासियों को बिजली कटौती से परेशानी हो रही है।


