
PALI SIROHI ONLINE
तिथि संवत् : भाद्रपद, शुक्ल पक्ष तृतीया, मंगलवार दोपहर 01:55 तक रहेगी। विक्रम संवत् 2082, शाके 1947, हिजरी 1447, मुस्लिम माह रवि उल अव्वल, तारीख 3, सूर्य दक्षिणायन, शरद ऋतु, 26 अगस्त।सूर्योदय कालीन नक्षत्र हस्त नक्षत्र अगले दिन प्रातः 06:04 तक, इसके बाद चित्रा नक्षत्र रहेगा। साध्य योग दोपहर 12:09 तक, इसके बाद शुभ योग रहेगा। गर करण दोपहर 01:55 तक, इसके बाद वणिज करण रहेगा।
ग्रह विचार (प्रातः 05:30) सूर्य-सिंह, चंद्र-कन्या, मंगल-कन्या, बुध-कर्क, गुरु-मिथुन, शुक्र-कर्क, शनि-मीन, राहु-कुंभ, केतु-सिंह राशि में स्थित है।
राहुकाल : दोपहर 3:00 से 4:30 तक रहेगा।
दिशाशूल : उत्तर दिशा यदि अत्यावश्यक कार्य हो तो गुड़ खाकर यात्रा कर सकते हैं।
शुभाशुभ ज्ञानम् : भद्रा रात्रि 02:50 से, हरितालिका तीज व्रत, मन्वादि, कलंक चौथ, चन्द्रदर्शन निषेध, चन्द्रास्त जयपुर में रात्रि 08:36, साम श्रावणी उपाकर्म सामवेदियों की राखी, श्यावरण जयंती, गुरु रामदास पुण्य दिवस प्राचीन मत से, रोट तीज दिगम्बर जैन, गौरी व्रत उड़ीसा।।
चौघड़िया मुहूर्त: प्रातः 09:18 से 10:53 तक चर का, प्रातः 10:53 से दोपहर 02:04 तक लाभ व अमृत का, दोपहर बाद 03:39 से सायं 05:15 तक शुभ का चौघड़िया रहेगा।
आज विशेष: आज मंगलवार को भौम भगवान की प्रतिमा का धूप, दीप, गंध, पुष्प आदि से पूजन कर व्रत करें तो मंगल ग्रह संबंधी दोष दूर होते हैं। आज शिवपार्वती का पूजन कर व्रत करें तो सभी प्रकार के सुख मिलते हैं। आज साध्य योग में चंदन का दान करना शुभ फलदायी होता है।