
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सीरोही-पुलिस द्वारा नकबजनी के प्रयास का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार डॉ. प्यारे लाल शिवरान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल घानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही व गोमाराम चौधरी, वृत्ताधिकारी वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस पुलिस थाना आबुरोड शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मास्टर चाबी से एटीएम मशीन का डोर खोलकर अन्दर रूपये निकलने के स्थान पर पटटी लगाकर रूपये निकालने के नकबजनी करने के प्रयास का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 24.08.2025 को प्रार्थी दीपक सारस्वत पुत्र निर्मल कुमार जाति ब्राहमण उम्र 34 साल पैशा प्राईवेट नौकरी निवासी मकान न.34/95 D/P 21 दुर्गा पेलेश सैनिक विहार देवरी रोड आगरा पुलिस थाना आगरा सदर जिला आगरा उतरप्रदेश हाल ICICI बैंक शाखा प्रबन्धक आबूरोड जिला सिरोही ने उपस्थित थाना होकर पेश की कि दिनांक 24.08.2025 की शाम करीब 6.12 पीएम पर मुझे सुचना मिली की बैंक के ATM रूम में दो आदमी चोरी करने की नियत से घुसे है व ATM से छेडछाड कर डोर खोलकर अन्दर से रूपये चोरी करने का प्रयास कर रहे है। कैमरे की फुटेज देखी तो दोनो आदमी दिनांक 24.08.2025 को 6.12 पीएम पर ATM के कमरे में घुसे है और मास्टर चाबी से ATM DOOR खोलकर अंदर से रूपये चोरी करने का प्रयास करते है व रूपये निकलने के स्थान पर पट्टी लगा रहे थे जो CCTV फुटेज मै साफ दिखाई देता हैं। वगैरा रिपार्ट पर प्रकरण संख्या 249/24.08.2025 मामला धारा 331 (3), 305a/62, 3 (5) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया दौराने अनुसंधान मुल्जिमानों को घटनास्थल के आस पास के लगे सीसीटीवी केमरों व तकनीकी साक्ष्य, आसुचना के आधार पर गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत लगन से घटना में शरीक मुल्जिम को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के घटना स्वीकार करने पर कल दिनांक 24.08.2025 को मोके से शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिनको आज दिनांक 25.08.2025 को बाद जमानत प्रकरण हाजा में बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। जिसके अन्य घटनाओं के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- आशिष सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह उर्फ कल्लू सिंह जाति चौहान ठाकुर उम्र 30 वर्ष पैशा खेती निवासी गुगोली थाना कल्याणपुर जिला फतेपुर उतर प्रदेश
- प्रदीप कुमार उर्फ मोनू पुत्र गंगासागर जाति गुप्ता उम्र 30 वर्ष पैशा खेती निवासी गुगोली थाना कल्याणपुर जिला फतेपुर7 उतर प्रदेश
पुलिस टीम :-
1 श्रवणसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड शहर
2 कैलाश कानि न. 1058 पुलिस थाना आबूरोड शहर
3 सन्तोष कुमार कानि नं 1058 पुलिस थाना आबूरोड शहर
4 प्रविणसिंह कानि न. 883 पुलिस थाना आबूरोड शहर