
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
जाखोड़ा व सिंदरू में हुए तालाब पूजन कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने की शिरकत
पाली25 अगस्त। जिले के जाखोड़ा गांव में कई साल बाद सोमवार को तालाब पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने शिरकत की।
इसी तरह गांव सिंदरू में आयोजित तालाब पूजन कार्यक्रम में भी ने शामिल होकर मंदिर परिसर में पूजन किया। आयोजन को लेकर तालाब व पूरे गांव को सजाया गया। गांव की छत्तीस कौम की करीब 850 महिलाओं ने तालाब पूजन किया। इन कार्यक्रमों में सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह, पूनम सिंह, रविकांत रावल, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।
पैदल जातरूओं के कार्यक्रम में हुए शामिल
अपने पाली प्रवास के दौरान केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गांव बांगड़ी (साण्डेराव) में पैदल जातरूओं के लिए बाबा रामदेव जी राम रसोड़ा के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जातरूओं से मुलाकात कर पूजा-अर्चना भी की ।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह, पूनम सिंह, रविकांत रावल, महेंद्र माली, बालराई के प्रशासक केसाराम, त्रिपालपाल राणावत, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शिवराज सिंह, शंकर सिंह राजपुरोहित, हड़वंत सिंह, पंचायत समिति सदस्य लादूराम, विपुलराज देव आदि मौजूद रहे।


