
PALI SIROHI ONLINE
बाली गोडवाड में आईमाताजी का 610 वा अवतरण दिवस धुमधाम से मनाया।
सीरवी समाज की आराध्य देवी आईमाताजी के जुनी बढेर, नवी बढेर में सुबह समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग व सीरवी क्षत्रिय विकास समिति अध्यक्ष हिरालाल परमार के नेतृत्व में मन्दिरो में गादी चढ़ावा
कर आईमाताजी की शोभा यात्रा बढेर से नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समापन समारोह में अतिथिगणों सुरेश चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा परिषद पाली, नगरपालिका चेयरमैन भरत चौधरी, रमेश कुमार पाली छात्रावास मेनेजर,डां मांगीलाल चौधरी सर्जन चिकित्सा बाली का सीरवी क्षत्रिय विकास समिति द्वारा फुल मालाओं द्वारा स्वागत किया।
इस मौके पर सम्पूर्ण भादवी बीज कार्यक्रम में बोलिदाताओ,मेले कलश यात्रा,गरबा गैर नृत्य विभिन्न प्रकार की झांकियां सहित कार्यकर्ताओं का सीरवी क्षत्रिय विकास समिति द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया एवं प्रसाद वितरण कर बड़ी संख्या में बाली क्षेत्र आस पास गांवों एवं स्वजातिय महानुभावों प्ररसाशनिक अधिकारीयो जनप्रतिनिधि सहित एवं अंत में समिति अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद दिया।यह जानकारी सीरवी क्षत्रिय विकास समिति के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।