
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड (सिरोही) -बनास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से किनारे पर टहल रहा युवक पानी में बह गया। जिसकी डूबने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव प्रयास किए और उसे नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर में सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार मानपुर निवासी इकबाल (22) पुत्र अजीज खान सोमवार सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। बनास नदी के किनारे पर टहलते समय यह हादसा हो गया। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वह चपेट में आ गया और पानी में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव प्रयास किए और उसे नदी से बाहर निकालकर चन्द्रावल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी मिलते ही आबूरोड शहर थाने के एएसआई अनिल शर्मा मौके पर पहुंचे। वहीं, क्षेत्रीय पार्षद अमरसिंह भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ। इकबाल सामान्य रूप से किनारे पर टहल रहा था, लेकिन तेज बहाव में बह गया और खुद को संभाल नहीं सका।