
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के रघुनाथपुरा बांध हुआ ओवरफ्लो रघुनाथपुरा बांध बांध का ओवरफ्लो नंबर 3 होते ही देखने पहुंचे ग्रामीण दूदनी सरपंच प्रतिनिधि करण देवासी ने आमजन से बहते जल में नहीं उतरने की की अपील करण देवासी ने बताया कि रघुनाथपुरा बांध ओवरफ्लो होने के चलते किसानों के कुओं में जल स्तर बढ़ेगा वहीं बांध के पानी से सिंचाई के लिए भी लोगों को राहत मिलेगी
बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान